इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
लगातार जनता की उपेक्षा करती सरकार के खिलाफ आज चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील में उत्तराखंड क्रांति दल ने किया सांकेतिक धरना दिया।
जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन गुसाई ने कहा कि सरकार अंधी हो चुकी है। हम पहाड़ियों के साथ छल कर रही है ।मूल निवास के बजाय स्थाई निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं, जो उत्तराखंड के निवासियों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है।
विधानसभा के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने कहा कि यदि सरकार भू कानून , राजधानी गैरसैण , 1950 मूल निवास सहित पहाड़ में भू माफियाओं की बडी सक्रियता के खिलाफ आज तहसील सातपुली में धरना दिया व थकुली बजाकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिस की।
वीरेंद्र रावत ने कहा कि यदि सरकार जल्द इन मुद्दों को हल नहीं किया तो उत्तराखंड क्रांति दल जनता के साथ बड़े आंदोलन करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज आध्यात्मिक गुरु है।
उन्हें राजनीति में आने की जरूरत नहीं थी उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा ।