टिहरी जनपद के घनसाली तहसील में तहसील दिवस मनाया गया, जिसमे जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सहित जिले के कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे लेकिन ब्लॉक प्रमुख सहित कई अन्य लोग मौजूद नहीं हो पाए ।
उनका आरोप है कि उन्हें इस कार्यक्रम की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी।
आपकी बता दे की इस कार्यक्रम के आयोजन पर बड़ा आरोप लगाते हुए विकासखंड भिलंगना के प्रधान संघठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि उन्हें तथा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी यह बड़ा खेद का विषय है।
क्षेत्र में समस्याओ का अंबार लगा है लेकिन जिस तरह से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में समस्याएं किसको बताये।
उन्होंने फोन पर वार्ता के दौरान कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के सम्मुख इस बात को उठाया लेकिन उन्हें कोई संतोष जनक जवाब इसका नहीं मिला।
वहीं इस पूरे मामले में विकासखण्ड प्रमुख बासुमति घनाता ने फोन पर बताया कि यह बड़ा खेद का विषय है कि उन्हें भी इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गयी।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को भी उन्होंने इस मामले में अपनी नाराजगी व्यक्ति की इसके साथ ही साथ कड़े शब्दों में उपजिलाधिकरी घनसाली को भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आखिर यह किस तरह का कार्यक्रम था जब जनप्रतिनिधियों को ही कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी ।
जनप्रतिनिधि सरकार और लोगो के बीच की कड़ी है, नौकरशाह अपनी मनमानी कर रहे है और जनता की समस्याओ को गंभीरता से नहीं लेना चाहते महज खानापूर्ति हो रही है।जिससे सभी जनप्रतिनिधियों में खासा नाराजगी है।
ब्लॉक प्रमुख बासुमति घनाता ने बताया कि अधिकारियो के ऐसे गैर जिम्मेदाराना रवैये से वह बहुत नाराज और दुःखी भी है कि जनता का यह कार्यक्रम अपने मूल मंतव्य तक नहीं पहुंचा।
सवाल यह है कि जब जनप्रतिनिधियों को ही कार्यक्रम की सूचना नहीं तो अंतिम छोर में अपनी समस्या के समाधान के लिए बैठे व्यक्ति की समस्या का निदान कैसे होगा।
उसे कैसे सन्देश पहुँच पायेगा।