उत्तराखंड में दलबदल का दौर जारी है। आपको बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के विधायकों पर डोरे डालने में लगी हुई है ।
कुछ दिन पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले दुर्गेश लाल ने कहा कि भाजपा ने सदैव मेरी उपेक्षा की है एवं मैंने जब भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को पार्टी के समक्ष रखा पार्टी ने इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया। उपेक्षा का शिकार होकर जनहित में दलबदल का कार्य किया।
दुर्गेश लाल ने कहा कि भाजपा जुमले बाजो की सरकार है और जमीनी स्तर पर यह सरकार कार्य नहीं करती है। टिकट के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं पुरोला विधानसभा से समर्पित कार्यकर्ता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि टिकट मुझे ही मिलेगा, इसमें कोई भी संदेह नहीं है एवं जो भी जनता का आदेश होगा मुझे शिरोधार्य होगा। निश्चित ही 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आएगी और कांग्रेस को मजबूत जनाधार मिलेगा।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में दुर्गेश लाल ने पुरोला विधानसभा से 13508 मत प्राप्त करके दिखा दिया था कि राजनीति में वे लंबे रेस के घोड़े हैं।