स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के कुमाऊं आयुक्त ने हल्द्वानी में कहा कि पहाड़ों में होम स्टे, हर्बल प्रोडक्ट्स, सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सड़कों का निरीक्षण, सरकारी राजस्व में लीकेज आदि पर उनकी विशेष नजर रहेगी ।
हल्द्वानी के गौलापार स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान नवनियुक्त आयुक्त दीपक रावत ने अपनी कई प्राथमिकताओं को सिल सिलेवार गिनाया । उन्होंने कहा कि उनके जिलाधिकारी कार्यकाल के बाद अब यहां कई बदलाव हो गए हैं और समय की जरूरत के अनुसार धरातल में काम कराने आवश्यक हैं । आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए इस समय सबसे मुफीद पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही होगी, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे को बढ़ावा देना आवश्यक है ।
इसके लिए वो अधीनस्त अधिकारियों को निर्देश देकर होम स्टे स्वामियों को लाभ पहुंचाने के लिए आकर्षक योजना लाने को कहेंगे । कुमाऊं में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण, सीमान्तर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण का जायज़ा लेने के लिए आयुक्त उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे ।
पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों से बनने वाले हर्बल प्रोडक्टों को सही तरीके से प्रोड्यूस कराकर काश्तकारों और उपभोगताओं को इसका फायदा दिलना आयुक्त रावत की एक प्राथमिकता है । सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए जी.एस.टी., खनन, आबकारी, रजिस्ट्री आदि विभागों की लीकेज खत्म करना भी आयुक्त की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से अल्मोड़ा मैडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्टाफ के अनावश्यक ट्रांसफर मामले में वो अधिकारियों से बात किरेंगे।