स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खनन घोटाले में विरोधियों का पलटवार करते हुए कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली ।
हल्द्वानी में भाजपा के जन सुझाव कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं की 29 विधानसभाओं के लिए 29 एल.ई.डी.वैन रवाना की, दो दिनों के बाद देहरादून से 41 रथ 41 विधानसभाओं के लिए विदा किये जाएंगे ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित ऊँचापुल के ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी मैदान में सभा का आयोजन किया गया ।
‘मेरा सुझाव, मेरा चुनाव’ कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्प्ले वाहनों को फ्लैग ऑफ किया गया । इसमें अपने सुझावों के लिए :- #9311223322 uttarakhand.bjp.org दिया गया है ।
वैन में एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें उत्तराखंड के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल, पर्यटक स्थल, साहसिक पर्यटन गतिविधियां, विद्युत परियोजनाएं, कार्यकर्ताओं का उत्साह आदि दर्शाया गया है । इसमें सुझाव लेने के बाद जनता का मुखपत्र जारी करने का प्लान है ।
कार्यक्रम में मौजुद लोगों के लिए पार्टी की तरफ से कुमाऊं के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यक्रम के संयोजक ज्योति प्रशाद गैरोला, मजहर नवाब मलिक आदि लोग मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि जर्नल रावत के अंतिम संस्कार के दौरान एक राजनीतिक दल के लोग जश्न मना रहे थे ।
70 वर्षों तक राज करने वालों ने समझौते किये और टेबल में सब हारा । प्रधानमंत्रि मोदी कि अगुवाहि में सशक्त, स्वाभिमानी, और आत्मनिर्भर भारत बन रहा है । कहा कि प्रधानमंत्री 24 को हल्द्वानी आने वाले हैं और उनसे बड़ी योजनाओं के लिए धन की उम्मीद है ।