स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के युवा तनुज मेहरा ने एन.डी.ए.की परीक्षा पूर्णतः उत्तीर्ण कर ली है । तनुज ने अपने तीसरे प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पार कर अपने परिजनों और गुरुजनों को इसका क्रेडिट दिया है ।
नैनीताल के रहने वाले तनुज मेहरा ने एन.डी.ए.और एन.ए.(आई)इक्जेमिनेशन 2021 में अपना नाम दर्ज कराकर भारतीय फौज की पहली सीढ़ी पार कर ली है । तनुज ने आल इंडिया में 177वीं रैंक हासिल की है । इससे पहले तनुज दो बार लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद एस.एस.बी.में असफल हो गए थे । नैनीताल के लांग व्यू पंब्लिक स्कूल से हाई स्कूल करने के बाद तनुज ने अमतुलस पंब्लिक स्कूल से इंटर की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की । तनुज ने अपने शिक्षक हिमांशु राठौर को सफलता के लिए अहम मददगार बताया । तनुज ने बताया कि ये उनका देश प्रेम ही है जो उन्हें लगातार परीक्षा के लिए हौसला देता रहा । तनुज के पिता गोविंद सिंह मेहरा 78 यू.के. एन.सी.सी.में चीफ असिस्टेंट(सिविल वर्क)के रूप में कार्यरत हैं, जबकी माता चंद्रकला एक गृहणी है । तनुज ने लिखित परीक्षा के लिए हाई स्कोर क्लासेज से तैयारी करते हुए 11 एस.एस.बी.अलाहाबाद से सफलता प्राप्त की । तनुज ने बताया कि उनका फौज की तरफ बहुत रुझान था । तनुज के परिवार और मित्रों ने उन्हें सपोर्ट किया और उनके आत्मविश्वास ने उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा दी । तनुज का सपना फौज में जाकर एक परिवार बनना था जबकि अबतक उनके परिवार से कोई भी फौज में नहीं रहे हैं ।