स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में एस.डी.आर.एफ.ने एन.सी.सी.कैडेटों को आपदा और हादसों के दौरान विषम परिस्थिति में आम लोगों को मदद करने के गुर सिखाए । कैडेट भी सीखकर खुश हुए और कहा कि जनता की हर मुसीबत में मदद करूँगा ।
नैनीताल की ठंडी सड़क में आज एन.सी.सी.के कैडेटों को खतरनाक पहाड़ियों से हड़सेकि शिकार लोगों को सकुशल निकालने के गुर सिखाए गए ।
एस.डी.आर.एफ.की टीम ने कैडेटों को रस्सी से चढ़ने और उतरने के साथ मुश्किल वक्त में आम लोगों को रैस्क्यू कर सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण लिया । नैनीताल की 5 यू.के.नेवल एन.सी.सी.के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.के.सिंह ने बताया कि कैडेटों को विषम परिस्तिथियों में बिना किसी उपकरण के बचने के अलावा समस्याओं का समाधान करने और आम लोगों को कठिन से कठिन मुश्किलों को सरलता से निबटने का तरीका समझाया ।
कैडेट भी इस प्रयास से काफी खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि वो राष्ट्र सेवा करना चाहते हैं और दुर्घटनाओं और आपदा के समय जनता की सेवा कर सकेंगे। इसके अलावा एस.डी.आर.एफ.के प्रशिक्षकों ने कैडेटों को आपदा के दौरान मुश्किलों से लड़ने के सभी गुर सिखाए ।