स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद नैनीताल की हॉट सीट से भाजपा ने कांग्रेस से हाल में आई सरिता आर्या पर विश्वास जताया है ।
नैनीताल की कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुकी महिला प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्या ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में देहरादून में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली थी ।
सरिता आर्या बुधवार को अपने घर लौटी और उन्होंने कहा था कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी वो उसका सपोर्ट करेंगी । आज भाजपा हाई कमान की पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों में उनका भी नाम आया है ।
बता दें कि सरिता आर्या ने सबसे पहले महिला आरक्षित नैनीताल नगर पालिका में चैयरमैन का चुनाव जीता था । इसके बाद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नैनीताल विधानसभा में 2012 में विधायक बनकर उन्होंने हरीश रावत सरकार में काम किया था । इस दौरान उन्हें कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया ।
वर्ष 2021 के अंत में यशपाल आर्या और उनके बेटे संजीव आर्या के भाजपा से कांग्रेस में आने के बाद से सरिता असहज चल रही थी । उनसे पहले कांग्रेस में परेशान हेम आर्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और बीती मंगलवार को सरिता आर्या ने भी भाजपा का दामन थाम लिया । आज टिकट मिलने के बाद सरिता आर्य ने जहां पार्टी का धन्यवाद जताया वहीं उन्होंने बड़े मार्जिन से अपनी जीत का दावा किया है ।