हमने पांच वर्ष काम किया, अब जीत के लिए चुनावों में जाएंगे : राम सिंह कैड़ा

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में भीमताल विधानसभा से भाजपा ने राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया है । कैड़ा ने कहा कि हमने पांच वर्ष काम किया है और अब जीत के लिए चुनावों में जाएंगे ।

      नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा में 2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रमा सिंह कैड़ा ने बाजी मारी थी । वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा से गोविंद सिंह बिष्ट, कांग्रेस से दान सिंह भंडारी और राम सिंह कैड़ा निर्दलीय चुनाव लड़ गए । मतगाड़न के बाद निर्दलीय राम सिंह कैड़ा 18,700 वोटों के साथ प्रथम, भाजपा के गोविंद सिंह बिष्ट 15,400 मतों के साथ द्वितीय और 14,700 वोटों के साथ दान सिंह भंडारी तीसरे स्थान पर रहे ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने दिल्ली में हाई कमान के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ले ली । अब इस विधानसभा से भाजपा ने राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया ही जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी को टिकट देने का आश्वासन दिया है । पूर्व विधायक कैड़ा को आज टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!