स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल में देररात एक होटल में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम बिना समय गंवाए पहुंच गई । दमकल और पुलिस की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया ।
रविवार देर रात तल्लीताल में रैम्जे अस्पताल रोड स्थित माउंट एन्ड लेक होटल के कमरे में आग की सूचना दमकल विभाग को मिली । होटल के एक कमरे में आग तेजी से फैल रही थी ।
दमकल विभाग की टीम ने संकरा मार्ग देखते हुए अपनी मिनी हाई प्रेशर गाड़ी को होटल तक पहुंचाया । होटल के कमरे में आग और धुआं देखकर दमकल कर्मचारियों ने ऑक्सीजन मास्क के साथ फायर सेफ्टी किट पहना । घने धुएं के बीच ऑक्सीजन मास्क पहनकर दमकल कर्मी कमरे में घुसे और उन्होंने टॉर्च की मदद से कमरे ।के सुलगती आग पर काबू पाया । फायर फाइटरों ने कमरे में लगी आग पर तसल्ली से बुझाया ।
दमकल विभाग के इस ऑपरेशन के दौरान तल्लीताल पुलिस ने भी मदद करी । दमकल विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया आग का कारण शौर्ट सर्किट मानते हुए आग के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हैं ।