रूद्रपुर
रिपोर्ट /विशाल सक्सेना
चुनाव प्रचार के दौरान आज ग्राम सुंदरपुर में बवाल हो गया। भाजपा नेताओं ने ठुकराल समर्थकों पर पार्टी कार्यकर्ता के साथ गाली गलौच और मारपीट एवं सांसद लाकेट चटर्जी के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।
भाजपाईयों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चैबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। तनाव के चलते मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सुंदरपुर में आज भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद लाॅकेट चटर्जी की चुनावी सभा प्रस्तावित थी। नुक्कड सभा के बाद यह बवाल हो गया।
बताया गया है कि लाॅकेट चटर्जी जब सुंदरपुर पहुंची थी इसी बीच वहां विधायक ठुकराल के कुछ समर्थकों ने सीटी बजाना शुरू कर दिया। जिसे लेकर नोंक झोंक शुरू हो गयी।
आरोप है कि ठुकराल समर्थकों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता सुब्रत बछाड़ के साथ मारपीट भी की। जिससे मामला तूल पकड़ गया। जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा और तमाम समर्थक मौके पर पहुंच गये उन्होंने विधायक ठुकराल के समर्थकों पर गुण्डागर्दी का आरोप लगाते हुए सुंदरपुर स्थित मंदिर के बाहर धरना शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं के साथ सांसद लाॅकेट चटर्जी भी धरने पर बैठ गयी।
शिव अरोरा का कहना था कि ठुकराल समर्थकों ने लाॅकेट चटर्जी के सामने हुटिंग की और गाड़ी पर हमला किया और कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। उन्होंने हमलावरों की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस को चैबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया। कुछ ही देर में भारी संख्या में वहां भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ पंतनगर अमित कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस अधिकारियों ने शिव अरोरा को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। तनाव बढ़ने पर आस पास के थानों की भी पुलिस बुला ली गयी। मामले को लेकर सुब्रत बाछाड़ पुत्र सुरेन बछाड़ ने तहरीर देकर कहा कि सांसद लाॅकेट चटर्जी जब नुक्कड़ सभा करके वापस लौट रही थी तभी राजकुमार ठुकराल और उनके समर्थकों जिसमें अजीत बागवाला अंकित बठला, पुरूषोत्तम छाबड़ा सहित तीस पैंतीस अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और गाली गलौच करते हुए अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। सुब्रत के मुताबिक ठुकराल समर्थकों ने लोकेट चटर्जी के साथ भी बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल है
रूद्रपुर मामले को लेकर विधायक ठुकराल ने कहा कि वह सुबह से ही सुंदरपुर क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। घटना के वक्त वह बस्ती में थे तभी उन्हें पता चला कि कुछ विवाद हो गया है। उन्होंने कहा कि मारपीट और अभद्रता के आरोप झूठे और सोची समझी साजिश हैं। उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्वक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों को अपनी हार का डर सता रहा है इसीलिए वह बंगाली समाज को भड़काने का प्रकास कर रहे हैं। ठुकराल ने कहा कि विरोधियों का कोई भी षडयंत्र अब उनके काम नहीं आयेगा।