इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
मतदान प्रचार के लिए समय सीमा कम होने से पार्टी प्रत्याशियों और निर्दलियों ने इस कड़कड़ाती ठण्ड में भी जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया |
अब तो आलम यह है कि प्रत्याशियों के पास समय और भी कम है जिस कारण उन्हें सांस लेने तक की फुरसत नहीं है | वहीँ सभी ने पूरी जोरशोर से प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है |
वही आम आदमी पार्टी चौबट्टाखाल विधानसभा के प्रत्याशी दिगमोहन नेगी द्वारा केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों और उत्तराखंड के लिए किये गए वादों को लेकर मैदान में उत्तरे हैं | जिसे लेकर गाँव गांव भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की |
चौबट्टाखाल के बेजरो बाजार सहित कई गांवों में भ्रमण के दौरना ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है | ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर दिगामोहन नेगी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया |
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और सरकारी सेवाओं को लोगों के लिए आसान बनाया है तथा मुफ्त बिजली पानी से लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया है उसी तरह से उत्तराखंड में भी बेरोजगारी, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन के लिए कार्य किया जाएगा | इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट देकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनायें l