स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान(ज़ू)के दो बाघों और दो गुलदारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गोद ले लिया है । बैंक अधिकारियों ने ज़ू पहुंचकर परक़बन्धन को ये जानकारी दी जिसके बाद ज़ू प्रबंधन खुश नजर आए ।
नैनीताल में देश के चुनिंदा हाई एल्टीट्यूड ज़ू में से एक ज़ू है । इस प्रतिष्ठित ज़ू में ठंडे क्षेत्रों में पाए जाने वाले कई दुर्लभ वन्यजीव हैं जिन्हें देखने के लिए पर्यटकों का तांता लगे रहता है । इस ज़ू में बाघ, गुल्दार, भालू, घुरड़, कांकड़, कई प्रकार के पक्षी, बंदर, रैड पांडा, मारखोर, ब्लू शीप, मोर, मोनाल, उल्लू, चील, सिरउ आदि वन्यजीव पर्यटकों के लिए रखे गए हैं। इन जानवरों के खाना आदि जरूरतों को पूरा करने के लिए ज़ू प्रबंधन को बहुत अधिक धन की जरूरत होती है।
आज स्टेट बैंक के अधिकारियों ने ज़ू पहुंचकर डी.एफ.ओ.को ये जानकारी दी । इस मौके पर डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी आर ने बताया कि बैंक प्रबंधन की तरफ से दस लाख रुपये की धनराशि दी गई है, जिससे दो बाघों और दो गुलदारों की सभी जरूरतों को दूर कर लिया जाएगा ।