रिपोर्ट/ नीरज उत्तराखंडी
पुरोला/2 मार्च 2022 मंगलवार को खेल मैदान पुरोला में 15 दिवसीय बसन्तोत्सव विकास मेला बाज़ार की जातर का विधिवत उद्घाटन हुआ।
मेले का उद्घाटन क्षेत्र के इष्ट देवता ओडारु-जखण्डी की देवडोलियों के सानिध्य में किया गया। मेले में तांदी गीत,रासों पर लोग खूब झूमें तथा स्थानीय उत्पादन डूंडा-मोरी क्षेत्र के ऊनी साल,जैकेट,पंखी, रिंगाल का सामन समेत मुरादाबाद,देहरादून सहारनपुर व दिल्ली आदि के व्यापारियों की हस्तशिल्प बनारसी साड़ियां कंबल व हैंडलूम दुकानों में खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी,लोगों ने खासकर बच्चों-महिलाओं की पसंद मौत का कुंआ,चरखी, ड्रैगन ट्रैन आदि की सवारी एवं काला जादू का आंनद उठानें पहले ही भारी भीड़ उमड़ी।
बतौर मेला आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि15 दिवस तक चलने वाले रवांई बसन्तोत्सव विकास मेले में जहां रिंगाल,लकडी आदि स्थानीय उत्पादों का प्रचार प्रसार होगा वहीं नगर वासियों व क्षेत्र की गरीब जनता ग्रामीणों को बाहर से आये व्यापारियों की दुकानों से कंबल,कपडे,वर्तन आदि सस्ता सामान खरीदने का मौका मिलेगा। नेगी ने लोगों से मेले में आकर मनोरंजन व सस्ता सामान खरीद कर लाभ उठाने की अपील की ।
इससे पहले मेले में मंगलवार को मटिया महासू ओडारू जखंडी देव डोलियों के आगमन पर नगरपंचायत सभासदों
समेत व्यापारियों,क्षेत्र जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों संग स्वागत किया तथा मेले के मुख्य गेट पर देव पश्चवाओं ने रिबन काट कर मेरे का शुभारंभ किया।
रवांई क्षेत्र के रामा व कमल सिरांई पटियों के 22 गांव के ईष्ट मटिया महासु ओडारू जखंडी देवताओं की डोलियों के कर कमलों से मंगलवार को कमलनदी तट पर खेल मैदान में 15 दिवसीय बसंतोत्सव,रवांई विकास मेले पुरोला बाजार की जातर का विधिवत शुभारंभ हुआ। मेले में आये मेलार्थियों ने जमकर घरेलू सामान की खूब खरीददारी की।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत,सभासद विहारी लाल शाह,भुवनेश उनियाल,प्रमोद रावत,बरदेव नेगी ,लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विशाल रावत,सीताराम,राजपाल पंवार,नवीन गैरोला, दीपक आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।