देहरादून के वसंत विहार थाने से इलाके में अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी कॉन्स्टेबल पकड़ा गया।
फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती खाकी का रौब दिखाकर वसंत विहार थाने के इलाके में अवैध वसूली कर रहा था।
स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर मौके से फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती धरदबोचा गया।आरोपी सिपाही के पास से उत्तराखंड पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है।
फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती मूल रूप से टिहरी का रहने वाला है।