रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
होली त्योहार की खुशियों के बीच बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपकोट तहसील के जग थाना गांव में एक निर्माणाधीन भवन के लेंटर की तैयारी चल रही थी। जिस कारण छत पर सरिया बांधा हुआ था। 44 वर्षीय गुंजन सिंह पुत्र मंगल सिंह छत पर काम कर रहे थे कि अचानक इसी दौरान अचानक से बिजली के तार लेंटर डालने के लिए बांधे गए सरिया को छू गए। जिस कारण मंगल सिंह बिजली की चपेट में आ गए। सूचना है कि आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में खुशियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।