पुरोला/संवाददाता
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला नगर क्षेत्र में गत सप्ताह से चल रही पेयजल आपूर्ति संकट से परेशान महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। सोमबार को माँ दुर्गा विकास महिला समिति से जुड़ी आक्रोशित महिलाओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग को कई बार लिखित व मौखिल अवगत करवाया लेकिन पेयजल समस्या का कोई समाधान नही हुवा।महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र के वार्ड नं 1,2,3,4 सहित कई जगहों पर पेयजल आपूर्ति पिछले सप्ताह से बाधित हो रही है कई दिनों से लोगों को पानी के लिए दूर-दूर हैंड पंप या प्राकृतिक स्रोतों से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। कभी अगर पाइप लाइनों में पानी आ भी रहा है तो वह एक घण्टे भी सुचारू नही चल रहा है।ज्ञापन पर महिलाओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जलसंस्थान के विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से यह पेयजल समस्या आ रही है जबकि स्रोतों में पानी की कोई कमी नही है।महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण नही होता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।
वंही जलसंस्थान के सहायक अभियंता एस0एस0 रावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल के कनेक्शन तो बढ़े हैं लेकिन स्रोत से अभी पुरानी ही लाईनों से वितरण हो रहा है जिस कारण से पेयजल आपूर्ति में यह समस्या आ रही है जबकि पुरानी सभी लाइनों की समय समय पर मरम्मत करवाई जा रही है। ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्षा मीना सेमवाल,रेखा रावत,अम्बिका,मनीता,सुनीता,शांति देवी,सुचिता,सुलोचना देवी,अनीता,नीलम,समली देवी,कुमारी देवी आदि महिलाएं थी।