रिपोर्ट/ जय प्रकाश नौगाई
श्रीनगर :—–आज शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने अपनी बिधानसभा के बालिका इंटर कॉलेज मैं इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा कि सरकार ने सूबे में 10 दिन से प्रवेश उत्सव अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सुबह के शत-प्रतिशत बच्चों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में प्रवेश दिलाना है इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के सभी अधिकारियों को प्रदेश एवं जिला स्तर पर एक स्कूलों का भ्रमण कर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं,जिसके तहत महानिदेशक विद्यालय, शिक्षा निदेशक,माध्यमिक निदेशक,बेसिक अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक,निदेशक, सहायक निदेशक सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को 10 दिनों तक अपने अपने क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग करनी होगी।
इस अभियान का शुभारंभ स्वयं विभागीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर पहुंचकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से किया गया,जबकि महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने देहरादून के निदेशक माध्यमिक आर.के कुंवर के जनपद पौड़ी के अंतर्गत स्थित इंटर कॉलेज में पहुंचकर प्रवेश उत्सव अभियान शुरू किया। इसी प्रकार अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अन्यत्र जगह पर प्रवेश उत्सव अभियान का शुभारंभ किया।
साथ ही जनपद में वर्तमान सत्र में अधिकतम प्रवेश करने वाले 10 10 स्कूलों को प्रोत्साहन स्वरूप विभाग की ओर से एक एक कंप्यूटर सिस्टम दिया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ आज विद्यालय डॉक्टर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल से कीया।
राज्य के सरकारी विद्यालयों में आगामी 30 अप्रैल तक प्रवेश उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इस विशेष अभियान के पीछे सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे।
मंत्री जी ने प्राथमिक और माद्यमिक स्कूल पर बिशेष फोकस रखा रंग वानीश के लिए सभी जिलों को बजट मांग के लिए आदेश कियेऔर शिक्षकों के खाली पदों को 1 महीने मैं भरा जाएगा इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडंडे अपर निदेशक महाबीर सिंह बिष्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती मौजूद रहे साथ मैं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने आज अपनी बिधानसभा मैं आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ भी किया जिसमें ग्रामीणों को सभी जांचे निशुल्क एबम दवाई भी वितरित की जाएगी इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार जिला अध्य्क्ष सम्पत रावत जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट आदि उपस्थित थे।