रिपोर्ट:—-महेश चंद्र पंत
सिडकुल स्थित औद्योगिक संस्थानों में श्रमिकों के शोषण, उत्पीड़न, औद्योगिक संस्थानों द्वारा गैरकानूनी तालाबंदी , श्रमिकों के वेतन में कटौती, फर्जी मुकदमे दायर कर श्रमिकों का उत्पीड़न , इंजीनियरिंग उद्योगों में अप्रशिक्षित श्रमिकों से काम करवाना, श्रमिक नियमों के अनुसार वेतन निर्धारण न करने आदि , मांगों को लेकर आगामी 26 अप्रैल को मजदूर- किसान संयुक्त मोर्चा का आयोजन सिडकुल स्थित पाली चौक पर किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रमिक संगठनों से जुड़े श्रमिकों ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बताया की वर्षों से सिडकुल में श्रमिकों का कई प्रकार से शोषण हो रहा है श्रमिक विभाग श्रमिकों के हितों की चिंता करने के बजाए औद्योगिक संस्थानों के संचालकों की गोद में बैठ कर उनके हितों में काम कर रहा है और श्रमिकों का उत्पीड़न जारी है।
श्रमिकों के हितों से जुड़ी मांगों को लेकर मजदूर- किसान संगठनों से जुड़े विभिन्न अन्य संगठनों की इस महापंचायत में मज मजदूर किसान यूनियनों के शीर्ष नेतृत्व भाग लेंगे ।
उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मजदूरों किसान भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है जनसंपर्क अभियान में प्रमोद वर्मा ,अजय कटियार ,सोहित कुमार, विनय कुमार ,पंकज शर्मा ,अनिल रजक आदि अनेक श्रमिक शामिल थे।