पुरोला:-28 अप्रैल (स ह)
नीरज उत्तराखंडी
जागृति महिला एवं बाल विकास समिति मुखानी हल्द्वानी के अंतर्गत संचालित जागृति माईक्रो फाइनेंस कंपनी पर कंपनी में तैनात कर्मचारियों एंव मकान मालिकों नें धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाना पुरोला में तहरीर देकर कार्रवाई करनें की मांग की है।
पुलिस ने धोखाधड़ी,ठगेती धाराओं में माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालक मंडल के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला बीते वर्ष 2021 का है जब जागृति महिला एवं बाल विकास समिति मुखानी हल्द्वानी जागृति माईक्रो एवं फाइनेंस कंपनी ने पुरोला व नौगांव में कंपनी फाइनेंस बैंक खोला तथा पुरोला कार्यालय में 13 व नौगांव शाखा में 16 व विकासनगर में 23 कर्मचारियों से 11 हजार पंजीकरण व 25 हजार रू0 एक माह का देहरादून में प्रशिक्षण शुल्क प्रति केंडिडेट नाम पर कुल13 लाख 28 हजार 5 सौ रूपए वसूल कर पुरोला में थपलियाल भवन 40 हजार मासिक किराया पर कार्यालय खोल कर गोविंद जयाडा एवं अमित रावत,प्रकाश,आलोक उनियाल तथा नौगांव शाखा में उपेंद्र सिंह राणा,जगदीप कुमार,विनित बडोनी,विनित असवाल जयदेव चमियाल समेत 52 लोगों को मासिक मानदेय पर नियुक्ति पत्र जारी किया।
वहीं पुरोला शाखा के मार्फत क्षेत्र के दो दर्जन बेरोजगार युवाओं को प्रबधन निदेशक लक्ष्मी तिवारी ने बाकायदा नियुक्ति पत्र जारी कर के विकास नगर शाखा के लिए भेजा गया।
मामला प्रकाश में तब आया जब बीते 8 माह से पुरोला नौगांव,विकासनगर भेजें गये तीन दर्जन से अधिक तैनात युवक-युवतियों को वेतन व दोनों मालिकों को भवन का किराया नहीं दिया।
पुरोला शाखा में बतौर रीजनल मैनेजर गोविंद जयाडा ने बताया कि कंपनी ने बीते वर्ष सितंबर में पुरोला,नौगांव एवं विकास नगर में फाइनेंस कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्ति को 52 युवक युवतियों से पंजीकरण व एक माह प्रशिक्षण के नाम पर 13 लाख 28 हजार लिए वही नियुक्ति के सात माह का वेतन लगभग 37 लाख रूपये,पुरोला तथा नौगांव के मकान मालिक के किराया दो लाख 40 हजार जो आज तक नहीं दिया गया है कुल 50 लाख 95 हजार रूपये का घपला होनें के चलते गुरुवार को संस्थान के चेयर मैन मेघश्याम सिंह रावत,पवन शर्मा जनरल सेक्रेटरी,लक्ष्मी देवी तिवारी, राष्ट्रीय प्रबंधन निदेशक,नेहा ओएसडी एंव ज्योति तिवारी के नाम ठगेती,धोखाधड़ी के मामलें में थाना पुरोला में तहरीर दी गई है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी पुरोला के रीजनल मैनेजर गोविंद सिंह जयाडा की तहरीर पर कंपनी प्रबंधन समिति के 6 लोगों के खिलाफ ठगी, गुमराह कर धोखाधड़ी मामलेे में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।