स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के लड़ियाकांटा स्थित एयर फोर्स के रडार स्टेशन के पास के जंगलों में लग गई। आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स, फारेस्ट विभाग और दमकल के कर्मचारी जी जान से जुट गए ।
गुरुवार रात नैनीताल जिले में पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में भवाली रोड के समीप पाइंस के जंगलों में आग लगने की सूचना वन विभाग को मिली । आग को बुझाने के वन विभाग ने तत्काल एयर फोर्स स्टेअहं भवाली, दमकल विभाग और वन के फायर फाइटरों की टीम मौके पर भेज दी । तीनों ने मिलकर नैनी रेंज के चीड़ के जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए फायर लाइन, झांपा(पत्तों की झाड़ी), रेक, पानी की बौछार आदि का इस्तेमाल करके आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये । रडार स्टेशन के आसपास के जंगल में बढ़ती आग को देखते हुए भवाली एयर फोर्स स्टेशन और लड़ियाकांटा की टीमें भी जुटी रही । तेज हवाओं के कारण चीड़ के जंगल में आग तेजी से फैलती चली गई ।