रिपोर्ट-ललित बिष्ट
द्वाराहाट, अल्मोड़ा
ब्लॉक संकुल केंद्र डढोली में युवक मंगल दलों को क्रिकेट किट का वितरण पूर्व विधायक महेश नेगी द्वारा किया गया।
ब्लॉक संकुल केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में महेश नेगी ने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा को खेल युक्त नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया था।जिसके लिए खेल से सम्बंधित सामान उपलब्ध कराना भी उनकी जिम्मेदारी थी उन्होंने वादा किया था कि अपने कार्यकाल में वो अपने क्षेत्र के समस्त युवक मंगल दलों को खेल का सामान उपलब्ध कराएंगे।
किंतु प्रदेश में चुनाव की आचार संहिता के प्रभावी होने की वजह से वो यह सामान युवाओं तक नही पहुंचा पाए थे।
इसलिए आज द्वाराहाट विधानसभा के समस्त युवक मंगल दलों को यह क्रिकेट किट उपलब्ध करा दिया गया।
जिसके बाद युवाओं के चेहरे पर भी खुशी थी,उन्होंने विधायक महेश नेगी का आभार व्यक्त किया है।
इस कार्यक्रम में विधानसभा द्वाराहाट के सभी युवक मंगल दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
साथ ही ब्लॉक मुख्यालय से प्रांतीय रक्षा दल एवम मंगल दल के ब्लॉक अधिकारी संदीप वर्मा ,दीवान सिंह राणा ,जगदीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।