आज दिनांक 14-5- 2022 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में इतिहास विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का आयोजन किया गया ।
इस परिषद का आयोजन इतिहास विभाग के मुखिया डॉक्टर दिनेश चंद्र ने किया।
इस अवसर पर बीए प्रथम , द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र -छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विभाग प्रमुख डॉक्टर दिनेश चंद्र ने विद्यार्थियों से इतिहास विषय से संबंधित क्विज के प्रश्न ,निबंध प्रतियोगिता के प्रश्न और इस विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी करवाई, जिसमें इतिहास विषय के सभी छात्र -छात्राओं ने बड़ी जिज्ञासा पूर्व प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार ,डॉक्टर दिनेश चंद्र के द्वारा प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।