स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के जबकी महासचिव पद पर लगातार दूसरे वर्ष विकास बहुगुणा ने जीत दर्ज की है। लाइब्रेरियन के पद के लिए योगेश शर्मा और पुनम के बीच कांटे की टक्कर हुई और चुनाव समिति को दोबारा काउंटिंग करनी पड़ी जिसमें योगेश शर्मा 2 वोटों से विजयी रहे ।
नैनीताल में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों में कुल 794 वोट पड़े थे, जिसमें से 16 राउंड की काउंटिंग के बाद नतीजे देर रात सामने आए ।
आज सवेरे दस बजे से चार बजे तक मतदान के बाद मतगणना का काम शुरू हुआ । अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर जोशी को 307, शशिकांत सानदलय को 264 और पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत को 211 वोट मिले । महासचिव पद में विकास बहुगुणा को 484 और सौरभ अधिकारी को 302 वोट प्राप्त हुए । महिला उपाध्यक्ष पद पर चरनजीत सिद्धू को 462 और प्रभा नैथानी को 307 वोट प्राप्त हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह बिष्ट, ट्रेजरार सिद्धार्थ जैन और लाइब्रेनियन की नजदीकी भिड़ंत में दो वोटों से योगेश शर्मा विजयी रहे।