खबर / ललित बिष्ट
प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा शीतलाखेत में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है जिसका उद्घाटन विगत दिनों जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने की सराहना करते हुए महिलाओं से सिलाई प्रशिक्षण को रोजगारपरक बनाने हेतु मेहनत करने को कहा साथ ही महिलाओं की समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सिलाई ट्रेनर श्रीमती सोनिया बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश भंडारी, श्री नरेन्द्र सिंह , व्यापार संघ अध्यक्ष श्री गणेश पाठक, श्री हरीश रौतेला,श्री प्रताप बिष्ट , गजेन्द्र पाठक, हर्षवर्धन पाठक आदि उपस्थित थे।