रुद्रप्रयाग। शनिवार 25 जून शाम 4 बजे करीब हरीश निवासी सोगना, गौरीकुण्ड में तप्तकुण्ड के ऊपर रास्ते से नीचे गिर गये थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना नजदीकी ड्यूटी प्वाइन्ट पर तैनात महिला आरक्षी कमलेश्वरी को गई। उनके द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर सूचना गौरीकुण्ड पुलिस चौकी में दी गयी। उनके द्वारा गिरे व्यक्ति के समीप जाकर पाया कि उसकी हल्की-हल्की सांसें चल रही थी। जिस पर उनके द्वारा तुरन्त कंडी वाले को बुलवाकर उसकी सहायता से घायल व्यक्ति को गौरीकुण्ड हॉस्पिटल में लाया गया। इस युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए गौरीकुण्ड से जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग हेतु रैफर किया गया। जहां से गौरीकुण्ड पुलिस एवं वाईएमएफ टीम द्वारा इस घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल बस अड्डा गौरीकुण्ड तक लाया गया। जहां से वाहन के माध्यम से इस युवक को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए भेजा गया है। महिला आरक्षी कमलेश्वरी को जिस प्रकार की सूचना मिली थी क एक व्यक्ति गिरकर घायल हो महिला आरक्षी द्वारा इस सूचना पर घबराने के बजाय तुरन्त रिस्पान्स करते हुए घायल व्यक्ति के करीब जाकर देखा तो इनकी सांसें चल रही हैं।जितना जल्दी हो सकता था, इनको प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय तक पहुंचाया गया। इस महिला पुलिसकर्मी की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच पाई। सभी लोग इनकी इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।