रिपोर्ट- मनीषा वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवली व एसओजी पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। नशे की दुनिया का कुख्यात तस्कर राजा सहित तीन साथियों को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका रानीपुर कोतवली में सीओ सदर निहारिका सेमवाल ने खुलासा कर बताया कि कुख्यात स्मैक तस्कर राजा, मुशर्रफ, अश्वनी और सचिन चारो तस्कर को देर शाम रॉयल फार्म हाउस वाली गली के पास से दादुपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक भी बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग चार लाख के करीब है और बताया कि राजा पर पहले 28 मुकदमे भी दर्ज है। तस्कर राजा पहले अवैध शराब की भी तस्करी करता था। तस्करो से पूछताछ के दौरान पता लगा है कि गिरोह में ओर भी लोग शामिल है, जिन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। पकड़े गए चारो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पकड़े गए तस्करो में राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर हरिद्वार, मूषक पुत्र रियासत हसन निवासी ग्राम कासमपुर पथरी हरिद्वार, अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदुड हरिद्वार और सचिन पुत्र महिपाल निवासी रावली महदुड हरिद्वार है। पुलिस टीम में सीओ सदर निहारिका सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा कोतवाली रानीपुर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल, चंद्रमोहन, देशराज, मनोज, अजय और आकांशा शामिल रहे।