स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के टनकपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत देर रात ढहने से घायल दो लोगों का एस.डी.आर.एफ.ने सफल रैस्क्यू किया । दोनों मजदूरों के तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया ।
चंपावत जिले के टनकपुर स्थित पीलीभीत मार्ग में एक मकान का निर्माण हो रहा था । मकान में शटरिंग और लिंटर दोनों डाली गई थी ।
लिंटर के बोझ को शटरिंग झेल नहीं सकी और गिर गई जिसमें बुधवार देररात मुआयना करते समय दो मजदूर दब गए । लोगों ने इसकी सूचना टनकपुर थाने को दी। थाने की सूचना पर एस.डी.आर.एफ.की टीम तत्काल रैस्क्यू के लिए अपने उपकरणों संग पहुंच गई।
निर्माणाधीन घर के बेसमेंट में फंसे दोनों लोगों को रैस्क्यू टीम ने क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला । दोनों लोग शटरिंग के साथ सीमेंट के कांक्रीट में दब गए थे, जिन्हें स्ट्रेचर में बांधकर बाहर निकाला गया। देररात हुई इस घटना के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया । एसडी आर एफ रैस्क्यू टीम में जीतेन्द्र गिरी, प्रवेश नगर कोटी, नितेश खेतवाल, नवीन पोखरिया, अजय बोरा और कृष्णा रावत शामिल रहे ।