उत्तराखंड सचिव का फोटो लगाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगों को मैसेज किए। सचिव ने इसको लेकर साइबर थाने में तहरीर दे दी है।
राज्य में साइबर ठगी को रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन साइबर ठग लगातार सक्रिय हैं।
सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि किसी व्यक्ति ने अलग नम्बर से व्हाट्सएप डीपी में उनका फ़ोटो लगाकर अपना अकाउंट बनाया है और वो सभी को मेसीज भी कर रहा है।
सचिव हरीचंद्र सेमवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों से सतर्क और सावधान रहे ताकि आपके पदनाम का ग़लत इस्तेमाल न हो ।
सचिव सेमवाल ने साइबर थाने में तहरीर दे दी है और एसएसपी देहरादून को लेटर लिखा है जिसमें लिखा है कि मोबाईल नम्बर 7076522681 ने डिपी पर मेरी फ़ोटो लगायी है व लोगों को संदेश प्रसारित कर रहा है । सम्भावना है कि ये व्यक्ति लोगों को ब्लैकमेल अथवा मेरे पदनाम का दुरूपयोग कर सकता है।