मौसम विभाग ने उत्तराखंड ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 14 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में उन्होंने सभी लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा है।
साथ ही 15 तारीख से लेकर 17 तारीख तक भी मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया है।