नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी जिले में एकमात्र दृष्टि बाधित छात्रावास में रहने वाले बच्चे तहसील में अपने भविष्य को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैl
दरअसल तुनालका में स्थित दृष्टि बाधित छात्रावास पिछले 15 सालो से संचालित होता आ रहा है जिसमे सरकार की तरफ से बच्चो के भरण पोषण और शिक्षा के लिए अनुदान मिलता आ रहा था लेकिन पिछले दो सालो से विद्यालय में कोई अनुदान न आने से विद्यालय समिति करीब 16 लाख के कर्ज में आ गया, आर्थिक स्थिति गहराने से मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चो के भविष्य में संकट को देखते हुए अब विद्यालय के स्टाफ सहित बच्चे और अभिभावक अनुदान के एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील परिसर पर धरने पर बैठ गये है|