संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबवाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैंl
Upsc की इस भर्ती परीक्षा के लिए पूरी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैंl
महत्वपूर्ण तिथियां:(UPSC NDA NA I 2023 Notification)
- आवेदन शुरू:21/12/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/01/2023
- Pay Exam Fee Last Date : 10/01/2023
- NDA I Exam Date : 16/04/2023
- Admit Card Released : Before Exam
आवेदन के लिए शुल्क : (UPSC NDA I 2023 Recruitment)
- General / OBC : 100/-
- SC / ST : 00/-
- All Category Female : 0/-
UPSC NDA NA I Exam 2023 के लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या नकद ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की भारत की किसी भी शाखा में परीक्षा शुल्क जमा करें।
आयु सीमा:(UPSC NDA I Exam 2023 Online)
KVS Recruitment 2022 Notification के लिए योग्य उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 2004 से 01 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसारस अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पदों की संख्या:(UPSC National Defence Academy NDA I Exam 2023 Online Form)
UPSC NDA NA I Exam 2023 के लिये 395 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है।
- भारतीय फौज: 208 पद
- भारतीय नौसेना: 42 पद
- भारतीय वायु सेना: 120 पद
- नवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम): 25 पद (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
- कुल खाली पदों की संख्या – 395 पद
शैक्षणिक योग्यता: (NDA Exam 2023)
- भारतीय फौज: 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board
- भारतीय नौसेना: 10+2 Intermediate Class 12 Exam Passed / Appearing in Any Recognized Board with Physics & Mathematics as a Subject.
- भारतीय वायु सेना:10+2 Intermediate Class 12 Exam Passed / Appearing in Any Recognized Board with Physics & Mathematics as a Subject.
कैसे करें आवेदन:(NA Exam 2023 Online)
UPSC NDA NA I Exam 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें-
- उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद अंत में उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।