आए दिन खाताधारक को मजबूरी में बैंक के किसी ना किसी काम से चक्कर लगाने पड़ते ही रहते हैंl जिसके चलते खाताधारक का अपना बहुत सा काम प्रभावित हो जाता हैl क्योंकि एक तो बार-बार बैंकों में चक्कर लगाना ऊपर से बैंक मे लगी लंबी लाइन अकाउंट होल्डर्स के लिए चिंता का कारण बन जाती हैl
अब आपको अपनी KYC UPDATE कराने के लिए बैंक जाने की कोई भी जरूरत नहीं होगीl
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI)ने बैंकों से कहा है कि अगर खाताधारकों ने बैंक के पास अपने सभी जरूरी और वैलिड डॉक्यूमेंट जमा करवा दिए हैं तो ऐसे खाताधारकों को KYC डिटेल अपडेट कराने के लिए बैंक शाखा जाने की कोई जरूरत नहीं हैl खाताधारक अपनी ईमेल आईडी या पंजीकृत मोबाइल नंबर या एटीएम या किसी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर जमा कराकर अपनी केवाईसी अपडेट करा सकते हैंl
अगर KYC डिटेल में कोई बदलाव नहीं है तो दोबारा केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एकाउंटहोल्डर का सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर ही काफी हैl
यदि अकाउंट होल्डर ने अपने पति में किसी तरह का बदलाव किया है तो वह अपने पति को चेंज करा सकते हैं,जिसे बैंक 2 महीने के भीतर वेरीफाई करेगा l