रिपोर्ट: आरती पुरोहित
UPI PAYMENTS में बढ़ोतरी व UPI यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए RBI ने UPI PAYMENTS के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, जिसके कारण अब UPI PAYMENTS करना और भी आसान हो चुका है।
इन नियमों में किए गए बदलाव के चलते अब यूजर्स पहले से ज्यादा आसानी से ऑनलाइन खरीदारी, होटल बुकिंग,और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन पर UPI पेमेंट कर पाएंगे l
साथ ही यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा सहूलियत के साथ म्यूचुअल फंड,एसआईपी में भी निवेश कर पाएंगे ।
UPI से पेमेंट करने के लिए यूजर के पास यूपीआई ऐप्स का होना आवश्यक है जैसे कि गूगल पे, फोन पे, या फिर पेटीएम । इनके द्वारा यूजर्स दो तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं । पहला क्यूआर कोड स्कैन कर और दूसरा वर्चुअल भुगतान एड्रेस दर्ज कर ।
आरबीआई के नए नियमों के अनुसार अब ग्राहकों से उनके बैंक अकाउंट में पैसे ब्लॉक करने की अनुमति मिलने पर मर्चेंट भुगतान राशि को कई बार अधिकतम राशि तक डेबिट कर पाएगा। लागू नियमों के अनुसार अभी तक यह सुविधा सिर्फ एक बार के लिए ही उपलब्ध थी।
इन्हीं नियमों के चलते UPI यूजर्स अब ऑटीपे सुविधा के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे की नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार, और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे की spotify के सब्सक्रिप्शन का रिकरिंग पेमेंट भी कर सकते हैं।
अनुमति मिलने पर कई बार कर सकेंगे डेबिट।
किसी भी प्रकार का भुगतान पाने के लिए मर्चेंट को ग्राहक की अनुमति लेना अनिवार्य होता है और सहमति मिलने पर ही मर्चेंट ग्राहक के अकाउंट में पैसे ब्लॉक कर रिकरिंग या एकमुश्त भुगतान को एक बार में डेबिट कर सकते हैं। लेकिन आरबीआई द्वारा नियमों में किए गए बदलावों के अंतर्गत, अब ग्राहक की सहमति व स्वीकृति मिलने पर मर्चेंट ग्राहक के बैंक अकाउंट से अधिकतम राशि तक कई बार डेबिट कर