PAN-AADHAAR लिंक करने के लिए आयकर विभाग लंबे समय से पैन कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों को कई बार अल्टीमेटम दे चुका है कि यदि जो समय सीमा पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए तय की गई है, इस दौरान अगर आपने अपना पैन आधार से लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा l
Pancard ko Aadhaar card se kese link Karen,How to link pan-aadhaar,Pan card ko aadhaar se link karne ka tarika,Pancard ko aadhaar card se link karne ki fees,Pan-aadhaar link karne ki aakhari date,Pan se aadhaar link karne ki last date,pan-aadhaar link update,Pan-aadhar link
पैन को आधार से लिंक करने पढ़ने के लिए 1 जुलाई 2022 तक की प्रक्रिया नि:शुल्क थी, लेकिन जिन पैन कार्ड धारको ने समय सीमा के अंदर पैन को आधार से लिंक नहीं कराया उनके लिए आयकर विभाग ने पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 मार्च 2023 तक कर दिया था साथ ही समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ आयकर विभाग में जुर्माने के रूप में पैन कार्ड धारकों को ₹1000 भी देने होंगेl
साथ ही आयकर विभाग ने पैन कार्ड धारकों को यह चेतावनी दी कि यदि जो पैन कार्ड धारक छूट की श्रेणी में नहीं आते वह तय सीमा के अंदर पैन नंबर को आधार से लिंक नहीं कराते तो 1 अप्रैल 2023 से उनका पैन रद्द हो जाएगाl
Pancard ko Aadhaar card se kese link Karen,How to link pan-aadhaar,Pan card ko aadhaar se link karne ka tarika,Pancard ko aadhaar card se link karne ki fees,Pan-aadhaar link karne ki aakhari date,Pan se aadhaar link karne ki last date,pan-aadhaar link update,Pan-aadhar link
PAN-AADHAAR लिंक ना करने पर नुकसान :
अगर तय सीमा के अंदर आप पैन आधार लिंक नहीं कराते तो आपको उससे एक कितना नुकसान हो सकता है जो हम नीचे बता रहे हैं:
- पैन आधार लिंक करने होने पर पैन कार्ड धारकों के पुराने रिफंड अटक सकते हैं l
- आप जानते हैं कि किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ऐसे में पैन कार्ड रद्द होने पर बैंक खाता खोलने की अनुमति भी नहीं मिलेगी l
- पैन कार्ड के बिना अब अपने बैंक खाते में रकम जमा नहीं कर पाएंगे l
- फैन आधार से लिंक नहीं होने पर आप ऑनलाइन आइटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे l
- पैन आधार से लिंक नहीं होने पर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में दिक्कतें आएंगी l
- पैन कार्ड खो जाने पर जमीन, मकान या किसी भी तरह की संपत्ति की खरीद-फरोख्त मुश्किल हो जाएगी l
Pancard ko Aadhaar card se kese link Karen,How to link pan-aadhaar,Pan card ko aadhaar se link karne ka tarika,Pancard ko aadhaar card se link karne ki fees,Pan-aadhaar link karne ki aakhari date,Pan se aadhaar link karne ki last date,pan-aadhaar link update,Pan-aadhar link
PAN-Aadhaar लिंक करने का तरीका:
- पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाना होगा l
- अब आपको इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा जहां आप यूजर आईडी के रूप में अपना पैन नंबर देंगे l
- वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद जरूरी जानकारी डालकर लॉगिन कर लेl
- लोगिन करने के बाद वेबसाइट पर आपको लिंक आधार का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंl
- क्लिक करने के बाद आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा जहां आपको पैन को आधार कार्ड से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा, उसे सिलेक्ट कर लेl
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड फिल करेंl
- अब आपको लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगाl
- इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपका पैन आपके आधार से लिंक हो जाएगाl
अगर आप पैन कार्ड की सेवाओं का लाभ उठाते रहना चाहते हैं तो आपको अपने पैन को आधार से लिंक कराना बहुत ही जरूरी है जो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके करा सकते हैंl