हमारे इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Which is better Personal loan or Gold loan.
हमारे जीवन में हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता रहता हैl हमें अपने घर और अपनी बाहरी जिंदगी को चलाने के लिए कई तरीके की परेशानियों से जूझना पड़ता हैl
हमारे जीवन में बीमारी और अन्य सभी परेशानियों के चलते हमारी बचत लगभग खत्म हो जाती है, लेकिन पैसों की जरूरत कभी खत्म नहीं होतीl
अभी पैसों की जरूरत के लिए है फिर हम कर्ज लेने की सोचते हैं और बैंक के चक्कर लगाते रहते हैंl
लेकिन बैंक से पर्सनल लोन लेना कोई आसान काम नहीं है उसके लिए कई तरह के डाक्यूमेंट्स और कई बैंक अधिकारियों की मिन्नतें करनी पड़ती हैl
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी कर्ज लेना चाहते हैं तो पर्सनल लोन ले या गोल्ड लोन(Which is good Personal loan or Gold loan) कौन सा लोन आपके लिए बेहतर होगा और आप कैसे उस लोन को ले पाएंगेl
Personal Loan – Gold Loan
पर्सनल लोन और गोल्ड लोन दोनों में अलग-अलग तरीके से बैंक द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन दिया जाता हैl
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है। वहीं, गोल्ड लोन में आप सोना गिरवी रखने के बदले में लोन पा रहे हैं।
- पर्सनल लोन में आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं जैसे: बैंक या एनबीएफसी के पास इनकम सर्टिफिकेट, डॉमिसाइल का प्रमाण और इसी तरह के अन्य प्रूफ, चाहिए होते हैं। गोल्ड लोन में यह सब नहीं देना होता है।
- पर्सनल लोन के मामले में लोन लेने वाले की इनकम वेरिफिकेशन पेपर को चेक किया जाता है। जिसके चलते बैंक पर्सनल लोन के लिए 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। वही, गोल्ड लोन में, कोई भी दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होती।इसलिए प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।
आप अगर हम बात करें कि इन दोनों समय बेहतर कौन है और जानकारों की मानें तो पर्सनल लोन की जगह गोल्ड लोन को जानकार बेहतर मानते हैं लेकिन सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्यों!
यहां नीचे हम कुछ पॉइंट्स के जरिए आप को समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर गोल्ड लोन पर्सनल लोन से बेहतर क्यों हैl(difference between Personal loan or Gold loan)
- पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्ता पड़ता है।
- पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन बेहद कम समय में जारी हो जाता है। जहां पर्सनल लोन को जारी होने में कुछ दिन लगते हैं, गोल्ड लोन में रकम एक ही दिन में कुछ घंटों के अंदर जारी हो जाता है।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो भी आपको गोल्ड लोन मिल सकता है। गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है, इसलिये बैंक इसमें आपके क्रेडिट स्कोर पर ज्यादा गौर नहीं करता।
- गोल्ड लोन को कई तरह से चुकाया जा सकता है, आप ईएमआई के रूप में या सिर्फ एक अवधि तक ब्याज चुकाकर कर अवधि के अंत में पूरा मूलधन चुका सकते हैं। इसमें बैंक मासिक आधार पर ब्याज लेते हैं।
- कर्ज 12 से 36 महीने की अवधि तक ऑफर किये जाते हैंl
- गोल्ड लोन कुछ हजार रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक का कर्ज ऑफर कर रहे हैं।
कैसे ले गोल्ड लोन :(Gold Loan)
अब यहां हम आपको बताएंगे कि गोल्ड लोन बेहतर है लेकिन लेने का तरीका क्या हैl जानने के लिए नीचे पढ़ते रहे:
- आवेदक को अपने गोल्ड के साथ गोल्ड लोन लेने के लिए ब्रांच जाना होता है।
- बैंक में ही सोने का वैल्यूएशन कर सोने की मौजूदा कीमत के आधार पर आभूषण की कीमत तय की जाती है, जिसके आधार पर लोन की रकम तय होती है।
- ग्राहक को अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज दाखिल करने पड़ते हैं। फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद ग्राहक के सामने सोने को सील कर जमा कर लिया जाता है। वहीं कर्ज की रकम जारी कर दी जाती है।
ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप खुद ही आइडिया लगा सकते हैं आपके लिए कौन सा लोन बेहतर रहेगाl