बेरीनाग:पिथोरागढ़
पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग विकासखडं के गांव उडियारी के ग्रामीण एक दशक से पानी की क़िल्लत से परेशान हैं,जिसके लिए लगातार प्रशासन और प्रशासन के माध्यम से सरकार से पानी की समस्या को खत्म करने कि गुहार लगा चुके हैं,परतुं ग्रामीणों की एक नहीं सुनी गयी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार 13 मार्च को उडियारी थल मार्ग पर प्रर्दशन शुरू कर दिया,जिस कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया ।
प्रदर्शन में लगभग 60 से 70 लोग रहे,प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मांग तो फिलहाल नहीं मानी गई परंतु 40 महिलाओं,ग्राम प्रधान,क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य सहित 68 ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा मुकदमें दर्ज कर दिए गए हैं।
ग्रामीणों पर भादवि की धारा 147,186,283,341,7 सिएल के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
प्रदर्शन में मौजूद ग्रामीण भूपेंद्र कार्की ने बताया कि लगातार क्षेत्र पंचायतों,ग्राम पंचायतों की बैठकों में भी पानी कि समस्या पर चर्चा होती रही हैं।
लगातार प्रशासन के माध्यम से शासन तक पानी की समस्या खत्म करने के लिए ज्ञापन दिए गए हैं,कल हुए विरोध प्रदर्शन की सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दे दी गई थी परंतु विरोध करने के बाद प्रशासन द्वारा मुकदमे दर्ज कर दिए गए,जिससे पूरे ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है और कल 15 मार्च को ग्रामीण तहसील में आंदोलन कर एसडीएम के माध्यम से ग्रामीणों पर लगे मुकदमे खत्म करने और पानी की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की हेतु सरकार के लिए ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
भूपेंद्र ने पर्वतजन से वार्ता करते हुए बताया कि यदि ग्रामीणों पर लगे मुकदमें वापस नहीं लिए जाते हैं तो आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।