देवप्रयाग :नरेंद्रनगर वन प्रभाग के माणिक नाथ रेंज के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा मातृशक्ति के सहयोग से वन सुरक्षा की रोकथाम एवं बनाग्नि को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्रनगर वन प्रभाग के निर्देशानुसार एवं वन क्षेत्राधिकारी दीक्षा बिजलवान के नेतृत्व में किया गया, इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों एवं सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह कार्यक्रम मिंडाथ गांव से नाई मुंडाला बुगाला नसोगी सामान्न पूर्वाला गंगलासी वडीर आदि गांव से होते हुए गूलर ब्यासी कौड़ियाला साकनीधार बछेलीखाल भरपूर मसून किरोड़ बोंठ तक वाहन पर लाउडस्पीकर की सहायता से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया ।साथ ही लोगों को पंपलेट/फायर अपील भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा वनों की रक्षा करने हेतु अपने मुखारबिंदु से वनों को अपने जल जंगल को आग से बचाने तथा वनों की रक्षा करने हेतु वन विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी संकल्प लिया कि अगर कोई भी ग्रामीण क्षेत्र का आदमी आग लगाते हुये मिला तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही एवं विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर श्री सत्यै सिंह दवाण वन पंचायत सरपंच मिंडाथ गोविंद सिंह ग्राम प्रधान मिंडाथ सुनील राणा वन पंचायत सरपंच कोडियाला गजेंद्र राणा सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन दवाण सांसद प्रतिनिधि श्री सीताराम डबराल वन दरोंगा सुरेश चंद्र वन आरक्षी विनोद कुमार सेमवाल वन आरक्षी रविंद्र सिंह राठौर वन आरक्षी महिला मंगल दल के सदस्यों तथा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भाग लिया गया ।