आज देहरादून के आईटीएम कालेज में उत्तराखंड पुलिस विभाग के तत्वाधान से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जी20, 2023 में भारत की मेज़बानी को ध्यान में रखते हुए करवाया गया है। प्रतियोगिता की थीम एंटी करप्शन निर्धारित की गयी थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल, गेस्ट आफ औनर डीएसपी सुरेंद्र सिंह सावंत एवं इंस्पेक्टर किरन असवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कालेज के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जहां एक ओर कुछ छात्रों ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार को देश के विकास मार्ग में बड़ी रूकावट बताया, वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रों ने इस समस्या के बढ़ने का कारण समाज में नैतिक मूल्यों का पतन बताया।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भाषा का माध्यम अंग्रेजी रखा गया था।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा सर्व सम्मति से समृद्धि छेत्री को प्रथम, तान्या सिंह को दूसरे एवं तरनप्रीत को तीसरे स्थान पर रखा गया। मुख्य अतिथि गुंज्याल ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी संस्थानों में करवायी जा रही है, और सभी विजेता छात्र-छात्राएं ऋषिकेश में होने जा रहे जी20 सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर आर एम भट्ट, प्रिंसिपल अंजू गैरोला थपलियाल, सभी विभागों के एचओडी, शिक्षक, स्टाफ एवं अन्य छात्र मौजूद रहे।