गोपेश्वर लोकेंद्र रावत
जिला कमांडेंट चमोली श्री एस के साहू द्वारा बताया गया कि भगवान श्री बद्रीनाथ धाम में स्थापित होमगार्ड हेल्पडेस्क दिव्यांग जनों असहाय हेतु संजीवनी साबित हो रहा है।
श्री बद्रीनाथ में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क द्वारा उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य को भगवान बद्री विशाल के दर्शन देवभूमि जनपद चमोली में भगवान बद्री विशाल के दर्शन हेतु आये श्रद्धालु श्रीअमित डोभाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण ऐसोसिएशन व राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य निवासी देहरादून मोबाइल नंबर 7351579691 जो दोनों पैरों से दिव्यांग थे अपने परिवारजनों के साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शन हेतु आए थे।
होमगार्ड्स हेल्प डेक्स पर उपस्थित पीएस अनिल कुमार व अन्य होमगार्ड्स के साथ साकेत तिराहे पर फूल माला पहनाकर अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया तथा साकेत तिराहे से 800 मीटर दूर मंदिर गेट तक कन्धे में उठाकर आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर में परिवारजनों के साथ मंदिर ले जाकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कराये तथा कन्धे में वापस नीलकंठ गेस्टहाउस छोड़ा गया।
दर्शनोपरांत दिव्यांग अध्यक्ष जी व परिवारजनों द्वारा बद्रीनाथ में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क के लिए कमांडेंट जनरल श्री केवल खुराना व जिला कमांडेंट चमोली श्री एस के साहू की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी तथा इस प्रकार बद्रीनाथ धाम में दिव्यांग असहाय श्रद्धालुओं के लिए ऐसा हेल्प डेस्क बनाने के लिए संपूर्ण भारत का सबसे सराहनीय कार्य बताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूरे भारत के दिव्यांग जनों असहाय श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है l