जयप्रकाश नोगाई:
पौड़ी__17 जुलाई को गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट एवं सिविल सोयम पौड़ी की सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की अध्यक्षता में हरेला पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर वन संरक्षक पंकज पांडे एवं सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकमर अली उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा गढ़वाल फॉरेस्ट एवं सिविल सोयम के डीएफओ के एन भारती गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के उप प्रभागीय बनाधिकारी लक्की शाह आदि लोगों ने बृहद वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाई इस मौके पर सिविल सोयम के उप वनरक्षक एवं अतिरिक्त कार्यभार देख रहे गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट डीएफओ के एन भारती ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए सबको प्रेरित किया साथ ही हरेला पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही नागदेव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने भी इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों से यह अपील की कि हम अपने धरा को हरा भरा रखें तथा वन संपदा को हानि न पहुंचाएं उन्होंने कहा कि जब वन संपदा रहेगी तभी हमें शुद्ध ऑक्सीजन शुद्ध हवा एवं शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा इस मौके पर वन पंचायत सरपंच कंडोलिया वकुल रावत एवं वन पंचायत सरपंच पौड़ी कंडई जयपाल सिंह वन पंचायत सरपंच महिला मंगल दल पौड़ी गांव एवं गढ़वाल रिजर्व वन प्रभाग एवं सिविल सोयम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे बृहद वृक्षारोपण में देवदार बांज काफल बुरांस आदि प्रजाति के लगभग 150 पौधों का वृक्षारोपण करके सुरक्षा का संकल्प लिया गया