उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पारदर्शिता एवं सक्रियता के साथ कार्य करते हुए छात्रों के विश्वास को कायम रखने में सफल रहा। महज 12 दिन के भीतर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सबसे बड़ी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।
हाईकोर्ट के आदेश पर पेपर लीक नकल के आरोपी चार डिबार छात्र जिन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा दी थी। सूचना मुताबिक, चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं।
आयोग के समक्ष यह परीक्षा करवाना एक बड़ी चुनौती थी ,आपको बता दें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नौ जुलाई को 916 पदों (छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाइजर) के लिए 12 जिलों के 442 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी।
आयोग के कुशल प्रयासों से यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई आयोग ने पुनः अपनी सक्रियता दिखाते हुए महज 12 दिन के भीतर संशोधित उत्तर कुंजी के साथ ही रिजल्ट जारी कर दिया है।
आयोग की छवि बदल रही है जिसमें आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया की अहम भूमिका है उनकी सूझबूझ एवं कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि जहां भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आने में महीने गुजर जाते थे वही रिजल्ट अब सप्ताह या 2 सप्ताह के भीतर आने लगे हैं।