उत्तराखंड में टोलकर्मियों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन आम जनता की शिकायत टोलकर्मियों को लेकर आता ही रहती है।
लेकिन अब आम जनता के साथ-साथ टोलकर्मी पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। टोलकर्मी पुलिस के साथ भी मारपीट पर उतारू हो चलें हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,हरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस घर मेरठ लौट रहे थे। टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया।
उसके बावजूद भी टोल कर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने की बात कही, जिस पर पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपये की रसीद कटवा ली। जब कुछ दूर पुलिसकर्मी निकल गया तो गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था।
पर्ची पर गाड़ी का नंबर गलत डालने को लेकर मारपीट टोलकर्मी और पुलिस ऑफिसर के बीच मारपीट हो गई।
आरोप है कि टोलकर्मियों ने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का देकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस तीन टोल कार्मिकों को पकड़ थाने ले आई। मामले की जांच की जा रही है।