रिपोर्ट: विशाल सक्सेना
धारी। धारी तहसील के समीप प्रशासन की नाक के निचे बिना परमिशन के जेसीबी चलाई जा रही है,जिसमे कई पेड़ बाज बुराश चिड़ के पेड़ो को खासा नुकासान हुआ है।
सरपंच कमला देवी ने बताया कि कौल वन पंचायत मे सड़क बनाई जा रही है जो एन ओ सी दी गई है उस एन ओ सी के विरुद्ध सड़क बनाई जा रही है।
यही नहीं वन पंचायत सरना मे भी कई पेड़ो को चिड़ बाज बुरास को खासा नुकसान् हुआ है। वनपंचायत सरना सरपंच सोना देवी ने बताया कि एन ओ सी के विरुद्ध सड़क बनाई जा रही है जिस पर सुरेश चंद्र व अजय कुमार ने धारी चौकी प्रभारी को लिखित रिपोर्ट दी है और उसमे कहा गया है की उक्त सड़क बनाने वाले की महिला ने गाली गलोच की । उक्त सड़क को स्पेशल ले जाने पर ग्राम वासियो को आपत्ति है उक्त सड़क कटने से दयाल राम का खेत कट गया है जिससे वो खेती कर अपने बच्चो का भरण पोषण करता था। दबँगई दिखाकर उक्त खेत से सड़क ले गये है और आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।
इसी सबंध मे उप जिलाधिकारी धारी को भी लिखित रूप से शिकायत की है और उक्त सड़क को रोकने की मांग की है साथ ही वन विभाग रेंजर प्रमोद कुमार ने कहा है कि जांच की जा रही है और टीम ने भी मोके पर जाकर निरीक्षण किया है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान निखिल कुमार संजय कुमार, दयाल राम , ललित कुमार, नवीन चंद्र ,सुरेश चंद्र केलाश चंद्र आदि लोग मौजूद थे।