Ad
Ad

बड़ी खबर: कालाबाजारी के लिए लाए गए 38 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त, एक गिरफ़्तार

स्थान – गदरपुर

रिपोर्ट रिजवान

गदरपुर। 

लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायते मिलने पर एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस में उप निरीक्षक मनोज सिंह धोनी ने अपने सहयोगियों के साथ रामजीवनपुर नंबर 3 के एक घर में छापा मारकर 38 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त करने के अलावा एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बताते चले कि,गदरपुर थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी।

सूचना पर पहुंची एसओजी टीम ने रामजीवनपुर नंबर 3 में एक घर से छापा मार कर अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए लाए गए 38 गैस सिलेंडर सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

छापे की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए। एसओजी द्वारा पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजय निवासी राम जीवनपुर नंबर 3 बताया। उसने बताया कि यह सिलेंडर वह कुशवाड़ा स्वार जिला रामपुर से अवैध रूप से लाकर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता हैं।

एसओजी ने युवक को गिरफ्तार कर थाना गदरपुर में ले आई, जिस पर थाना गदरपुर पुलिस द्वारा कालाबाजारी अधिनियम की धारा 3/7 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

वहीं पकड़े गए गैस सिलेंडरों को पूर्ति निरीक्षक द्वारा गदरपुर इंडियन गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में सुरक्षा की दृष्टि से जमा कर दिया गया। एसओजी टीम में उप निरीक्षक मनोज सिंह धोनी, कांस्टेबल गणेश पांडे, राजेंद्र कश्यप, भुवन पांडे, ललित कुमार आदि शामिल थे।।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!