पुरोला। 31 अक्टूबर 2023
नीरज उत्तराखंडी
अंगोड़ा-श्रीकोट मोटर मार्ग को बने 15 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन विभाग डामरीकरण करना भूल गया है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने अब डामरीकरण न होने तक लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
जनपद उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक में स्तिथ श्रीकोट गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है, यहां करीब 90 परिवार रहते है। वर्ष 2005 में शासन ने यहां तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत किया था। जिसके बाद वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण किया था। लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां डामरीकरण नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का उठानी पड़ रही है। स्थिति यह है कि हल्की बारिश होने पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।
इस संबंध में गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश खत्री ने बताया कि यह तीन किमी मोटर मार्ग अंगोड़ा और श्रीकोट गांव के लिए बनाया गया है। मोटर मार्ग पर डामरीकरण कराने के लिए कई बार शासन व प्रशासन को अवगत कराया गया। बावजूद आज तक डामरीकरण नहीं किया गया है। जबकि इसका आंगणन शासन में लम्बित पड़ा है, लेकिन अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में भारी भू-स्खलन भी हो रहा है जिससे ग्रामीणों की कृषि भूमि सहित आवासीय भवन खतरे की जद में है। उन्होंने कहा कि यदि यहां शीघ्र बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।