लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का एक बड़ा ही गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इस वीडियो में भाजपा विधायक ने परिवहन विभाग के एक अधिकारी पर मारने के लिए हाथ उठा दिया।
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि विधायक अपने समर्थन का चालान काटे जाने से नाराज थे।
पहले आप यह वीडियो देखिए:
भाजपा विधायकों की गुंडागर्दी का कोई यह पहला मामला नहीं है, आए दिन ऐसे मामले चर्चाओं में आते ही रहते हैं।
जहां भाजपा विधायक या तो किसी को गाली गलौज करते या किसी पर हाथ उठाते नजर आ जाते हैं।
दरअसल, यह मामला कोटद्वार का बताया जा रहा है।जहां परिवहन विभाग के अधिकारी हरीश चंद्र सती अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत के समर्थक का चालान काट दिया। इस पर लैंसडोन विधायक इतना नाराज हुए कि तमतमाते हुए सीधे मौके पर ही पहुंच गए और उन्होंने अधिकारी को भला बुरा कहते हुए मारने के लिए हाथ उठा दिया। लेकीन तभी वहां मौके पर मौजूद सरकारी लोगों ने विधायक को रोक लिया।
इस मामले में बोले विधायक महंत दिलीप सिंह रावत:
विधायक जी ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि, लगातार आरटीओ अधिकारी लोगों से अवैध वसूली कर रहा था, जिसकी शिकायत लोगों द्वारा उन्हें कई बार की गई इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उसे हड़काया। इससे पहले भी यह अधिकारी अवैध वसूली करता पाया गया था, जिसके बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन फिर भी ना जाने कौन से कारण से यह वापस तैनाती पर आ गया।
अब मान भी लें कि अधिकारी अवैध वसूली कर रहा था। क्योंकि उत्तराखंड के अधिकारी भी किसी से काम नहीं है आप आए दिन खबरों में पढ़ते ही रहते हैं।
लेकिन इससे क्या विधायक जी को किसी सरकारी अधिकारी पर हाथ उठाने की परमिशन मिल जाती है यह अपने आप में सोचने वाली बात है!
और देखने वाली बात यह भी होगी कि आगे इस मामले में क्या कार्यवाही होगी या बस ऐसे ही इस मामले को छोड़ दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े: