अक्सर लोग जरूरत पड़ने पर लोन लेते हैं, लेकिन कर्ज के चक्कर में वह ऐसा फसते हैं कि जिससे छुटकारा ही नहीं मिल पाता। क्योंकि जो लोन वह अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार या मार्केट से लेते हैं उस पर ब्याज बहुत ही ज्यादा रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अगर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कौन सी ऐसी चीज है जिस पर आपको सबसे कम ब्याज में पर्सनल लोन मिल सकता है।
दरअसल,भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। यह इंश्योरेंस के बेनिफिट के साथ लोन की सुविधा भी देती है।
अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो आप उसके तहत लोन भी ले सकते हैं। पर्सनल लोन से कम ब्याज आपको एलआईसी द्वारा लिए गए लोन पर लगता है।
पढ़िए जरूरी बातें:
- इस लोन को लेने के लिए आपके पास ट्रेडिशनल और एंडोमेंट पॉलिसी होनी चाहिए।
- एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के हिसाब से लोन की राशि तय होती है। पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 फीसदी तक ही लोन मिलता है।
- वैसे तो पॉलिसी पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर 10 फीसदी होती है, लेकिन कई बार यह पॉलिसी होल्डर की प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है।
- जब भी पॉलिसी धारक लोन की सुविधा लेता है,तो कंपनी उसकी पॉलिसी को गिरवी रख देती है।
- अगर लोन चुकाने से पहले पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तब कंपनी लोन की राशि काट लेती है।
ऐसे करें अप्लाई:
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके के लिए आपको एलआईसी के ऑफिस जाना होगा। ऑफलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपको केवाईसी (KYC) दस्तावेज भी अपने साथ ले जाना होगा।
ऑनलाइन के लिए आपको एलआईसी ई-सेवा (E-Sewa) में खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद अपना अकाउंट लॉग-इन करने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पॉलिसी पर लोन लेने से पहले आपको सभी नियम व शर्तें ध्यान से पढ़ना चाहिए।
अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है तो आप उसके बारे में पूछ भी सकते हैं।
ध्यान से पढ़ने के बाद ही आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट और ऑनलाइन केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
इस तरह आप लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।