ब्योरो रिपोर्ट
स्थान :-गदरपुर, उधम सिंह नगर
मुकेश कुमार
जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में बैखोफ वन तस्करों ने वन गश्ती दल पर दिनदहाड़े फायर झोंक दिया। घटना में पाठल के हमले में एक वन कर्मी घायल हो गया। जबकी तस्कर फायरिंग करते हुए बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।
घायल का गदरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं देर शाम डीएफओ शशि देव, रेंजर रूपनारायण गौतम व रेंजर मयंक मेहता द्वारा थाना गदरपुर में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है ।
सुबह करीब 11 बजे फॅारेस्टर अशोक गौतम, वन दरोगा योगेश चोपाड़ा, फॉरेस्ट गार्ड हरेन्द्र कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम पड़किया, गदगदिया पश्चिमी वीट में कटान के चलते गश्त कर रहे थे।
इसी बीच प्लॉट सं 89 में आठ बाइक में सागौन व खैर लाद कर करीब 15 लोग सामने से आते दिखाई दिए। रोकने पर लकड़ी तस्करी में शामिल कुलदीप सिंह ने टीम पर दो राउंड फायर झोंक दिए। जिसमें वन आरक्षी विरेंद्र सिंह बालबाल बच गए।
इस दौरान तस्करों द्वारा रोपण रक्षक जाने अली पर पाठल से हमला कर घायल कर दिया। बाद में तस्कर लकड़ी मौके पर छोड़ कर फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। वन कर्मी राजेंद्र सिंह की ओर से कुलदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, जयपाल, जसविंदर सिंह पुत्र जग्गा सिंह, अन्नी, कुलवंत समेत 15 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं देर शाम वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी गदरपुर थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।