स्टोरी (कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में भारी से अति भारी बरसात ने अपना रूप दिखाया तो नदियां उफान पर आ गई। बनबसा में एस.डी.आर.एफ.ने देर रात ऑपरेशन चलाकर बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला।
चंपावत जिले में बनबसा के जगपुरा गांव में बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण नदी के दूसरे छोर पर फंस गए। गांव में जलभराव से स्थितियां नाजुक होने लगी। एस.डी.एम.टनकपुर ने देररात एस.डी.आर.एफ.को जगपुरा में जल भराव होने से ग्रामीणों के फंसने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हो गई।
जगपुरा पहुंचकर टीम ने पानी मे फंसे 30 महिला, बच्चे और पुरुष को बड़ी मुश्किल हालातों में रैफ्ट से निकाला। टीम ने सभी को सुरक्षित निकालकर बस से बनबसा के रैन बसेरा में भिजवाया। इससे पहले भी टीम ने एक अन्य गांव देवपुरा से ग्रामीणों को रैस्क्यू किया था। रविवार देर शाम से रैस्क्यू किये गए ग्रामीणों की संख्या 45 से अधिक होने का एस.डी.आर.एफ.दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ गांव में अभी भी ग्रामीणों के फंसे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।